Geography Questions For Civil Exams

१- निम्न देशो में से किस एक देश की मुद्रा रुपया है?
(a) भूटान 
(b) मलेशिया 
(c) माली 
(d) सेशेल्स 

२- निम्न देशो में से कौन सा एक स्थलरुद्ध है ?
(a) बोलीविया 
(b) पेरू 
(c) सूरीनाम 
(d) उरुग्वे 

३- समदाब रेखाओ को दर्शाने वाला दैनिक मौसम मानचित्र उदहारण है-
(a) वर्णमात्री मानचित्र का 
(b) सममान रेखा मानचित्र का 
(c) वर्णवर्णिक मानचित्र का 
(d) वर्ण प्रतीकी मानचित्र का 

४- निम्नलिखित देशो में से कौन सा स्थल अवरुद्ध देश नहीं है?
(a) अफ़ग़ानिस्तान 
(b) लाइबेरिया 
(c) लाओस 
(d) लक्सेंबर्ग 

५- भूगोल में नव नियतिवाद के सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया था?
(a)कुमारी सेम्पुल ने 
(b) जी ० टेलर 
(c) रेटजेल ने 
(d)हंटिंग्टन ने 

६- मैगनॉट रेखा किन दो देशो के बीच थी?
(a) फ़्रांस और जर्मनी 
(b) पूर्वी जर्मनी और पोलैंड 
(c) अमेरिका और कनाडा  
(d) भारत और अफ़ग़ानिस्तान 

७- वास्को-डि-गामा , कालीकट पर किस वर्ष आया ?
(a) 1350 
(b) 1498 
(c) 1530 
(d) 1612 

८- निम्नलिखित महाद्वीपों में से किस्मे कोई स्थलरुद्ध देश नहीं है?
(a) अफ्रीका 
(b) एशिया 
(c) यूरोप 
(d) उत्तरी अमेरिका 

९- उत्तरी कोरिया तथा दक्षिणी कोरिया की अंतर्राष्ट्रीय सीमा है-
(a) 2 5उत्तरी अक्षांश 
(b) 38 उत्तरी अक्षांश 
(c) 45 उत्तरी अक्षांश 
(d) 28 उत्तरी अक्षांश 

१०- क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व का सबसे बड़ा भू-आवेष्टित देश कौन-सा है?
(a) कांगो प्रजा-गण 
(b) कजाखस्तान 
(c) जाम्बिआ 
(d) नाइजर 

११- निम्न में से कौन-सा देश स्थल से घिरा है?
(a) मिस्र 
(b) चाड 
(c) सोमालिया 
(d) सियरालेओन

१२- डेटम रेखा क्या है?
(a) समुद्र तल की क्षैतिज रेखा जिससे ऊंचाई तथा गहराई मापी जाती है 
(b) प्राथमिक तथा दितीयक आंकड़ों के मध्य 
(c) अंतराष्ट्रीय तिथि रेखा 
(d) काल्पनिक रेखा जो शून्य देशांतर पर है 

१३- ज्वालामुखी पर्वत माउंट सेंट हेलन्स कहाँ स्थित है ?
(a)चिली 
(b) जापान 
(c) फिलीपीन्स 
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका 

१४- विक्टोरिया जलप्रपात किस नदी से सम्बद्ध है ?
(a) अमेज़न 
(b) मिस्सोरी 
(c) सेंट लॉरेंस 
(d) जैम्बेजी 

१५- ज्वालामुखी उद्गार नहीं होते है-
(a) वाल्टिक सागर में 
(b) काला सागर में 
(c) कैरिबियन सागर में 
(d) कैस्पियन सागर में

१६- Quartzyte Metamorphose  होता है-
(a) चूना पत्थर में 
(b) ओब्सीडियन में 
(c) बलुआ पत्थर से 
(d) शैल से 

१७- कौन-सी एक झील युगांडा तथा तंजानिया के बीच अंतराष्ट्रीय सीमा बनाती है ?
(a) चाड 
(b) मलावी 
(c) विक्टोरिया 
(d) जैम्बेजी 

१८- हिमालय का विस्तार अराकान योमा कहाँ स्थित है?
(a) बलूचिस्तान में 
(b) म्यांमार में 
(c) नेपाल में 
(d) कश्मीर में 

१९- पृथ्वी के तल पर प्रथम पक्षी का प्रादुर्भाव कब हुआ माना जाता है?
(a) करोड़ वर्ष पूर्व 
(b) करोड़ वर्ष पूर्व
(c) 15 करोड़ वर्ष पूर्व
(d) करोड़ वर्ष पूर्व

२०- मौन लोआ एक सक्रिय ज्वालामुखी है-
(a) अलास्का का 
(b) हवाई का 
(c) इटली का 
(d) जापान का 

२१- मृतक घाटी जानी जाती है-
(a) अत्यधिक गर्मी के लिए 
(b) अधिक ठण्ड के लिए 
(c) असमान गहराई के लिए 
(d) अधिक लवणता के लिए 

२२- दक्षिणी अमेरिका का चौड़ा वृक्ष रहित घास का मैदान कहलाता है-
(a) सेल्वा 
(b) पम्पास 
(c) प्रेयरी 
(d) स्टेपीज़ 

२३- कौन-सी विश्व की सर्वाधिक गहरी झील है?
(a) टीटीकाका 
(b) विक्टोरिया 
(c) बैकाल 
(d) मृत सागर 

२४- टेलर घाटी अवस्थित है-
(a) ऑस्ट्रेलिया में 
(b) अण्टार्कटिका 
(c) कनाडा में 
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका 

२५- दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा मरुस्थल है-
(a) आटाकामा 
(b) कोलोरेडो 
(c) कालाहारी 
(d) थार 

२६- संसार का सबसे बड़ा मरुस्थल है-
(a) कालाहारी 
(b) गोबी 
(c) सहारा 
(d) थार 

२७- ब्लैक फारेस्ट पर्वत स्थित है-
(a) फ्रांस में 
(b) जर्मनी 
(c) यूक्रेन में 
(d) रूस में 

२८- "ग्रेट आर्टीजियन बेसिन " किस देश में अवस्थित है?
(a) अमेरिका में 
(b) ऑस्ट्रेलिया में 
(c) रूस में 
(d) ब्राज़ील में 

२९- अंधी घाटियां कहाँ पायी जाती है?
(a) कार्स्ट प्रदेश में 
(b) शुष्क प्रदेश में 
(c) हिमानिकृत प्रदेश में 
(d) टुंड्रा प्रदेश में 

३०- आग्नेय चट्टानों के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?
(a) उनमे पुरजीवाश्म बहुत कम होते है 
(b) वे जल के लिए सरंध्र होती है 
(c) वे क्रिस्टलीय तथा अक्रिस्टलीय दोनों होती है 
(d) इन चट्टानों में सिलिका नहीं होती है 
 

Comments